खास खबर: पानी को लेकर दिल्ली में कोहराम, टैंकरों से पानी लेने के लिए डाली जाती है जान जोखिम में, देखें Video

The Target News

नई दिल्ली । Harish Sharma

उत्तर भारत और मध्य भारत के कई इलाके असाधारण गर्मी से जूझ रहे हैं।

अधिकतम तापमान के वर्षों पुराने रिकार्ड टूट रहे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि अब लोगों की मौत का सिलसिला भी शुरु हो गया है।

देश की राजधानी में गर्मी के साथ-साथ अब पानी भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। दिल्ली के कई इलाके पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं।

टैंकर देखते ही झपट पड़ते हैं लोग

कई इलाकों में लोगों को पानी के टैंकरों के पीछे बाल्टी और पाइप लेकर दौड़ते देखा जा सकता है।

पानी का टैंकर देखते ही लग उस पर झपट पड़ते हैं जिसके कई वीडियो सामने आए हैं। लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं।

➡️ नंगल में CM भगवंत मान का रोड़-शो देखने के लिए इस Line को Click करें।

संकट इतना बड़ा है कि गुरुवार को दिल्ली सरकार को एमरजैंसी बैठक बुलानी पड़ी। इसके अलावा पानी की बर्बादी पर जुर्माना लगाया जा चुका है।

गर्मी का यह आलम है कि हीटस्ट्रोक के मरीजों के लिए आरएमएल अस्पताल में खास इंतजाम किए गए हैं।

गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती

कालोनी के एक निवासी ने जल संकट पर बात करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी समस्या है। एक टैंकर आता है और बस्ती बहुत बड़ी है।

इतनी बड़ी बस्ती में एक टैंकर से क्या होगा। सरकार को दो बार एप्लीकेशन दी लेकिन गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती है।
उन्होंने बताया कि वे खरीदकर पानी पीते हैं और पानी भरने के चक्कर में कई बार लोगों को चोट भी आ जाती है। प्रभावित क्षेत्रों में गीता कालोनी, बसंत विहार की कुसुम पहाड़ी, चाणक्यपुरी के संजक कैंप क्षेत्र शामिल हैं।

केजरीवाल ने बीजेपी से मांगी मदद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल संकट पर कहा कि इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है।

जिसकी वजह से देशभर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्य से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है।

यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई है। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना चाहिए।

केजरीवाल ने लिखा कि यदि बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम सराहना करेंगे।

कम हो गई वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि वजीराबाद और ओखला प्लांट की क्षमता कम हुई है।
दिल्ली में 1000 एमजीडी पानी का उत्पादन होता है और दिल्ली को साढ़े 1200 एमजीडी की जरुरत है।

दिल्ली सरकार ने दिखाई सख्ती, पानी की बर्बादी पर लगेगा जुर्माना

दिल्ली सरकार की तरफ से भी पानी की डिमांड बढऩे के बाद सख्त कदम उठाए गए हैं।दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, जो बिना बात के पानी की बर्बादी करते हैं।

इनमें वो लोग शामिल हैं, जो बाइक या कारें धोने के लिए घरेलू पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही बिल्डिंगों में होने वाले तराई को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है।

इसके लिए दिल्ली सरकार ने करीब 200 टीमें तैयार की हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं।

➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।

महाराष्ट्र में भी पानी की किल्लत

पानी का संकट सिर्फ दिल्ली पर ही नहीं छाया है बल्कि दूसरे राज्य भी इससे जूझ रहे हैं। महाराष्ट्र में भी लोगों को पानी के लिए तपती धूप में बाहर निकलना पड़ रहा है।

महाराष्ट्र में अमरावती के मरियमपुर गांव के लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि लोग प्रदूषित तालाब के किनारे गड्ढे खोद कर पानी पीने को मजबूर हैं।