राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा के खिलाफ शिकायत: एक्शन हुआ तो बुरी तरह से फंसेंगे। जानें सारा मामला

The Target News

Harish Sharma

शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन के खिलाफ पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज करवाया है।

अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी से मुलाकात की ।

इस मौके उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के खिलाफ उन्हें शिकायत दी है।

उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक पद पर तैनात है। उनकी डयूटी अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करना है, लेकिन वह अपनी डयूटी करने की बजाए बीजेपी तक सीमित हो गए हैं।

ऊना-नंगल-चंडीगढ़ मार्ग पर नशे में धुत्त ड्राइवर ने तोड़ दिया चौक, बड़ा हादसा सामने आया। देखें Video

वह बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस मामले में इकबाल सिंह लालपुरा से जवाब तलब किया जाएगा। साथ ही नियम के मुताबिक सारी कार्रवाई की जाएगी।

SAD के नेता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि जब परनीत कौर बीजेपी में शामिल हुई तो उस प्रोग्राम में लालपुरा माैजूद थे। उन्होंने फोटो दिखाते हुए कहा कि वह विजयी चिन्ह बनाते हुए नजर आ रहे थे। उनका कहना था लालपुरा पद की गरिमा को भूल चुके है।

आपको बता दें पहली बार भाजपा के खिलाफ शिरोमणी अकाली दल ने शिकायत की है। इससे पहले दोनों दलों में गठबंधन की अटकलें जारी थी।