Crime Jalandhar Top News चंडीगढ़ नई दिल्ली शिक्षा

LPU में हरियाणा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, SHO बोले- सुसाइड या एक्सीडेंट है जांच कर रहे

रोजाना भास्कर

जालंधर। छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अक्सर विवादों में घिरी रहने वाली लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी LPU एक बार फिर चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक कैंपस की 9वीं मंजिल से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान मयंक निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। छात्रों ने इसे आत्महत्या बताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड और एक्सीडेंट के एंगल से जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत को लेकर LPU में रह रहे स्टूडेंट में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। इस घटना की वीडियो फोटो भी सामने आए हैं। जिसमें मयंक की लाश यूनिवर्सिटी कैंपस में पड़ी हुई नजर आ रही है।

घटना को लेकर स्टूडेंट्स का कहना है कि घटना देर रात करीब 11 बजे की है। मयंक देर रात जब 9वीं मंजिल से गिरा तो जोरदार धमाका सा हुआ। कैंपस होस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स मौके पर इकट्ठा होने लगे। जिसके बाद यूनिवर्सिटी में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाई और मयंक को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना सतनामपुर थाने की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची मेहडू चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। थाना सतनामपुरा के प्रभारी इंस्पेक्टर गौरव धीर ने सारे घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सुसाइड सहित विभिन्न एंगलों पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर एलपीयू मैनेजमेंट के साथ संपर्क कर मामले की स्पष्ट करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *