Uncategorized

OSCAR 2019: Period End Of Sentence ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड

लॉस एंजेलिस. भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ (Period: End of Sentence) ने लॉस एंजेलिस में जारी 91वें एकेडेमिक पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है। 

फिल्म का निर्देशन रयाक्ता जेताबची और निर्माण गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने किया है। इस फिल्म को रयाक्ता जहताबची और मैलिसा बर्टन ने निर्देशित किया है। ईरानी-अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर रयाक्ता ने ऑस्कर जीतने पर कहा कि ‘उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि पीरियड्स पर बनी फिल्म ने ऑस्कर जीता है।’ अवॉर्ड जीतने के बाद गुनीत मोंगा ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘हम जीत गए। इस धरती पर मौजूद हर लड़की यह जान ले कि वह देवी है… हमने @Sikhya को पहचान दिलाई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *