Uncategorized

‘पंज आब’ फोटोग्राफर क्लब (रजि.) इंडिया का पहला डायरी-कम-डायरेक्टरी रिलीज समारोह 6 अप्रैल को

जालंधर (हरीश शर्मा). ‘पंज आब’ फोटोग्राफर क्लब (रजि.) इंडिया की ओर से पहला डायरी-कम-डायरेक्टरी रिलीज समारोह 6 अप्रैल दिन शनिवार को होटला महाराज में सुबह 10 बजे करवाया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रेसिडेंट विमल राय मडार और जनरल सेक्रेटरी हरीश शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर दैनिक उत्तम हिन्दू के मुख्य संपादक इरविन खन्ना, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (पेमा) के प्रधान सुरिंदर पाल, पंजाब प्रेस क्लब के प्रधान लखविंदर सिंह जौहल, दैनिक भास्कर से डिप्टी न्यूज एडीटर व सीनियर वाइस प्रधान पंजाब प्रेस क्लब मनदीप शर्मा, एमएलए सुशील रिंकू, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एसीपी हरसिमरत सिंह, रिटायर्ड तहसीलदार राजकुमार नंदा और समाज सेवक सुरिंदर सैनी शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान फोटोग्राफी पर एक सेमिनार भी करवाया जाएगा, जिसमें फोटोग्राफी से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में सबको अवगत करवाया जाएगा। वर्कशॉप की अगुवाई निकॉन कंपनी में तकनीकी माहिर रहे हरविंदर सिंह भोगल करेंगे। यहां एप्पल एडीटिंग वर्कशॉप, जिसमें और भी कई कंपनी हिस्सा ले रही हैं और कई कंपनियां भी स्टॉल लगा रही हैं। इस दौरान वहां आने वाले लोगों के लिए लक्की ड्रॉ भी निकाले जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *