चंडीगढ़. अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। लिस्ट के मुताबिक श्री आनंदपुर साहिब से प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुरजीत सिंह रखड़ा को पटियाला और पूर्व आईएएस दरबारा सिंह गुरु को फतेहगढ़ साहिब हलके से उम्मीदवार घोषित किया है।
इससे पहले सुखबीर जालंधर से पूर्व डिप्टी स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल और खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर के नाम का ऐलान कर चुके हैं। सुखबीर ने कहा कि बाकी उम्मीदवारों का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा।