कानपुर पुलिस की दरिंदगीः आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डालकर लगाया करंट, एसओ सस्पेंड
कानपुर. कानपुर पुलिस की घिनौनी हरकत सामने आई है। आरोप है कि बिठूर थाने ने आरोपी को टार्चर करने की सभी हदें पार दीं। आरोपी को जमकर पीटने के बाद पुलिस ने उसके नाजुक अंगों में पेट्रोल डाल दिया। करंट लगाने के दौरान पेट्रोल ने आग पकड़ ली। इससे हड़कंप मचा और पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। दोपहर तक पुलिस मामले को टालती रही, लेकिन शाम को एसएसपी अनंत देव ने एसओ को सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में एक हत्या को अंजाम दिया गया था, जिसके आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं में से एक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही थी। मामले संबंधी पता चलने पर आरोपियों ने परिजनों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद एसओ को सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल मामले संबंधी जांच जारी है।