Crime हरियाणा

हरियाणाः शादी से लौट रहे थानेदार के बेटों की सड़क हादसे में मौत

करनाल | शादी समारोह से लौट रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी अनुसार करनाल के चिड़ाव गांव के नजदीक रविवार रात को बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में छोटे भाई डिंपल (21) की मौके पर मौत हो गई, जबकि बड़े दिलावर (24) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कैथल के कलायत थाने में तैनात ASI सुनील के दोनों बेटों की मौत की खबर सुन कर करनाल शहर में सनसनी फैल गई।

परिजनों ने किया हंगामा

गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में विरोध किया। पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिविल लाइन थाना के एसएचओ विजय कुमार का कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *