ऑनर किलिंग इन लुधियानाः भाई ने सगी बहन की मांग का सिंदूर मिटा डाला, तेजधार तेजधार हथियार से की जीजा की हत्या
लुधियना (एसके). लुधियाना शहर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक भाई ने अपनी बहन की लव मैरिज के 5 साल बाद अपने जीजा की हत्या कर दी।
मृतक राज कुमार के चाचा जगन्नाथ ने पुलिस को बताया कि राज कुमार मूलरूप से मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला था। 2013 में राज कुमार ने छतरपुर की रहने वाली दीपा के साथ परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी, जो कि ठाकुर परिवार की बेटी है। दोनों के परिवार राजी नहीं थे।
शादी के बाद दीपा परिजनों की नाराजगी देखते हुए अपने गांव नहीं गई थी। दोनों ने गांव जसपाल बांगड़ में आकर नई जिंदगी शुरू की, दो बच्चे भी हुए। एक दिन दीपा का भाई अंकित आया और पुराने गिले-शिकवे भुलाने की बात कह कर कुछ दिन उनके पास रहा। दूसरी बार वह अपने दोस्त भूपिंदर को साथ लेकर आया।
वह बुधवार की रात को जीजा को अपने साथ लेकर घूमने के लिए कहने लगा लेकिन राजकुमार ने मना किया। पर दोनों जोर दे कर उसे साथ ले गए। नहर किनारे जाकर आरोपियों ने तेजधार हथियार से गला काट कर राज कुमार की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है व आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।