जालंधर की कांग्रेस टिकट रिव्यू करने के लिए पहुंचे ऑब्जर्वर के सामने जमीन पर बैठे केपी समर्थकपूर्व पार्षद केपी के हक में उतरे, बोले सियासी कत्ल किया गयावर्करों ने कहा चौधरी संतोख को होशियारपुर करो शिफ्ट
कांग्रेस की ओर से जालंधर संसदीय सीट पर निवर्तमान सांसद चौधरी संतोख सिंह को दोबारा टिकट दिए जाने के बाद पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी नाराज हैं। एक तरफ उन्होंने जहां टिकट के लिए दिल्ली में डेरा जमाया हुआ है तो दूसरी तरफ उनके समर्थकों ने सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय ऑब्जर्वर गिरीश गर्ग से मुलाकात की और काफी समय तक जमीन पर सामने बैठे रहे। केपी के समर्थक पूर्व पार्षदों ने तो साफ कहा कि अगर जालंधर से चौधरी को होशियारपुर भेज दिया जाए और केपी को जालंधर में रखा जाये तो दोनों सीट जीत जायेंगी। पूर्व पार्षद बलबीर चौहान सरदारी लाल ने ऑब्जर्वर से कहा कि केपी परिवार के साथ धक्का हो रहा है। शहीद परिवार को टिकट ना देकर अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार को तीन टिकट और शहीद परिवार को एक भी टिकट नहीं दी जा रही है।