जालंधर (हरिंदर). फोकल प्वाइंट फ्लाईओवर पर वह दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा हो जाएगा और प्रशासन इसकी जिम्मेदारी चूहों पर डालता नजर आएगा। फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी के ध्यान में कई बार मुद्दा लाया जा चुका है कि फ्लाईओवर पर कई जगह से जमीन धंस चुकी है। हर बार कंपनी के अधिकारी आते हैं और खानापूर्ति करके चलते बनते हैं। ऐसे में कोई दुखद हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। प्रशासनिक अधिकारी भी इस तरफ आंखें बंद करके बैठे हैं। उन्हें भी शायद इंतजार है कि कोई बड़ा हादसा हो और वे खानापूर्ति की जवाबी कार्रवाई करके चलते बनें।