Crime

जालंधर के कोट पक्षियां मोहल्ले में मिला कन्या भ्रूण, क्या इसकी जिम्मेदार सिर्फ बच्ची की मां

जालंधर (हरीश शर्मा). शहर के मिलाप चौक के साथ लगते कोट पक्षियां इलाके में वीरवार सुबह 10 बजे कूड़े के ढेर में कन्या भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण पर कीड़े रेंग रहे थे । मोहल्ले का एक युवक सुबह कूड़ा फेंकने आया तो उसे लगा जैसे किसी बच्चे की टांगें हैं। उसने जांच की तो कन्या भ्रूण निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि भ्रूण फेंकने वाले बच नहीं पाएंगे। कूड़े के ढेर में कुछ और कपड़े भी मिले हैं, जिनसे जांच की जा रही है।

मां ही बदनाम क्यों
उधर, लोग इसे नवरात्र में मां दुर्गा का अपमान भी मान रहे हैं। इलाके की महिलाओं ने कहा कि ऐसे पावन दिनों में जब कन्या की पूजा की जाती है तो ऐसे में कौन इस बच्ची को यहां फेंक गया। लोग बच्ची को फेंकने वाली मां को कोस रहे थे तो कुछ बुद्धिजीवी इस बात पर भी चर्चा करते देखे गए कि हो सकता है कि डिलीवरी के बाद मां बेहोश ही पड़ी हो और उसके रिश्तेदार ही बच्ची को यहां फेंक गए हों।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *