Uncategorized

भाजपा के इस पूर्व प्रदेश प्रधान ने बेटी संग दी जलियावाला बाग के शहीदों को श्रद्धांजलि, भाजपा के पूर्व प्रधान ने रेकार्ड करवाया सॉंग, गीत को सुनने के लिए क्लिक करें नीचे के लिंक

https://youtu.be/6xjpANKbLiM

जालंधर. पंजाब के पूर्व प्रधान कमल शर्मा व उनकी बेटी शुभ्रा ने जलियांवाला बाग के 100 साल होने पर एक दर्दभरा गीत गाया है, जो शुक्रवार को चंडीगढ़ में जनता को समर्पित किया जाएगा। कमल शर्मा ने कहा कि राजनीति से हटकर यह उनके परिवार की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि है। कमल शर्मा एबीवीपी से निकले हुए जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं जो पंजाब के प्रधान रह चुके हैं। वह भाजपा के दिल्ली दिग्गजों की गुड बुक में हैं। देश में इस समय राष्ट्रवाद जिस तरह से मुद्दा बना है, उसमें कमल शर्मा ने भी देश के प्रति लोगों को इस गीत के जरिए जागरूक किया है। जिसमें​ जलियावालां बाग में जनरल डायर की क्रूरता का पूरा जिक्र किया गया है। 5 मिनट 51 सेकेंड की आडियो में कमल शर्मा व उनकी बेटी ने एक साथ म्यु​जिकल गीत के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *