राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

पंजाब में कांग्रेस और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सताने लगा हार का डर- रमन पब्बी

जालंधर .भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर इस चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगा । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश में नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों की भावना है उसको देखते हुए पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी जमीन खिस्कती दिखाई दे रही है उसका उदाहरण इस प्रकार से सिद्ध हुआ कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने मंत्रियों को जो फरमान सुनाया है कि अगर जीत सुनिश्चित नहीं हुई तो कैबिनेट से इस्तीफा देना होगा इससे साफ होता है कि पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो रहा है और कैप्टन सरकार को अपने किए कार्यों पर एक प्रकार से बोखलाहट दिखाई दे रही है क्योंकि आज 26 महीनों के कार्यकाल के दौरान कैप्टन सरकार द्वारा पंजाब की जनता से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया और दूसरी और भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव में जीत कर देश में नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाने जा रही है जिसमें युवा वोटरों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है अभी तक हुए तीसरे चरण के चुनाव में यह सिद्ध हो गया है कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर नहीं बल्कि आंधी चल रही है और देश में जिस प्रकार का माहौल इस समय बना हुआ है देश का हर वर्ग इस समय अपने आप को नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ा महसूस कर रहा है और यही प्रमाण है कि देश की जनता इस समय अगर किसी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है तो वह नरेंद्र मोदी हैं उन्होंने बताया कि जिला जालंधर में भी इसी प्रकार का माहौल बना हुआ है और कांग्रेस सरकार की नाकामियों की वजह से जालंधर में अकाली-भाजपा गठबंधन यह सीट जीत कर इतिहास रचने जा रहे हैं

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *