धर्म

204 वा मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया

जालंधर (हरीश शर्मा)श्री राम सेवक मंडल दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा संचालित स्वर्गीय हरबंस लाल काकड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्थानीय पूरिया मंदिर नजदीक अड्डा होशियारपुर में 204 वा मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राहुल सोबती,नीरू जैरथ,पुण्यातम कोहली,सोनिका कोहली मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित हुए ,मंडल की ओर से 100 स्कूली बच्चों को सूट और स्कूल बैग दिए गए,इस मौके पर मंडल की ओर से 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया मंडल के चेयरमैन प्रवीण आहूजा,बलदेव राज आहूजा papinder mehta ने आए हुए मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व दोशाला देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर papinder मेहता पवन शर्मा,योगेश बंसल,गुरदीप सिंह makkar,दर्शन सिंह ,बलबीर सिंह,रमेश चड्डा, राकेश महाजन नरेश चड्ढा नरेश अग्रवाल एमपी सिंह आहलूवालिया संदीप साही, जगदीश कोहली, जवाहर लाल नागर, नीरू जैरथ, विनोद शर्मा,सहित बड़ी संख्या में मंडल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *