जालंधर रोजाना भास्कर.( हरीश शर्मा)श्री शिरडी साईं मंदिर गुरु रामदास नगर विकासपुरी जालंधर में श्री साईं बाबा जी की प्राण प्रतिष्ठा के 4 साल होने पर विशाल साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है।कृष्णा टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर सोडल रोड के मालिक बंटी अरोड़ा ने बताया कि साईं बाबा की इस संध्या पर पंजाब के मशहूर सम्राट गायक मुकेश इनायत एंड पार्टी व सुनीता सहजपाल एंड पार्टी बाबा जी के भजनों का गुणगान करेंगे बंटी अरोड़ा ने बताया कि 3 मई दिन शुक्रवार शाम 7:00 बजे से लेकर साई इच्छा तक विशाल साईं संध्या का आयोजन किया जा रहा है साईं संध्या के बाद प्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस साईं संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वयं श्री शिरडी साईं नाथ महाराज जी भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं बंटी अरोड़ा ने इस साईं संध्या पर सभी शहरवासियों को परिवार सहित साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आमंत्रित किया है