Rb कपूरथला गुरदासपुर

जानिए व पढ़िए कैंब्रिज गर्ल्स स्कूल की टॉपर के बारे में…पूरा साल साथ साथ पढ़ाई करती रही, एग्जाम में की पूरी मस्ती…विधायक बावा हेनरी ने भी कहा कि मेरे लिए गर्व की बात…


जालंधर रोजाना भास्कर.प्रियल कपूर कैंब्रिज गर्ल्स स्कूल में दसवीं की परीक्षा में 98.4 फीसदी अंक लेकर अव्वल रही है। सोमवार को जैसे ही रिजल्ट आउट हुआ, प्रियल कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

प्रियल कपूर टांडा रोड पर रहने वाले रवि कपूर की बेटी है। पेशे से कारोबारी रवि कपूर के घर पर भी बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। रिश्तेदारों से लेकर तमाम दोस्तों ने प्रियल की जहां पीठ थपथाई वहीं मां कंचन कपूर व रवि कपूर का मुंह मीठा करवाया।


प्रियल कपूर ने रोजाना भास्कर के साथ बातचीत में कहा कि उसने अच्छे अंक लेने के लिए अलग से अपना रास्ता तैयार कर रखा था। एग्जाम के दिनों में बिलकुल तनाव नहीं ​लिया, बिलकुल कूल माइंड से पेपर दिये क्योंकि सारा साल साथ साथ पढ़ती थी और उसको रिवाइज करती थी। पेपरों में थकावट या तनाव के कारण कई बार पेपर अच्छा नहीं होता लेकिन पेपरों में पूरी मस्ती की, जिस कारण अच्छे अंक मिले। प्रियल के सोशल साइंस से 100 फीसदी अंक आए जबकि मैथ में 98 व साइंस में 98 फीसदी अंक रहे।वहीं इलाके के विधायक बावा हेनरी ने भी प्रियल व कपूर परिवार को बधाई ​देते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। कपूर परिवार का बावा हेनरी के साथ काफी निकट का रिश्ता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *