राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

कैप्टन ने अपने खास नेता को दी होशियारपुर वह गुरदासपुर की कमान … गुरदासपुर के साथ साथ होशियारपुर सीट को जीतना कैप्टन के लिए बड़ी चुनौती …

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा)कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस हाईकमान के साथ वादा किया है कि वह पंजाब की सारी 13 सीट पर कांग्रेस का पंजा लहराएंगे इसी कड़ी के तहत उन्होंने जहां गुरदासपुर सीट की कमान अपने खास खास कैप्टन संदीप संधू को दी है वहीं होशियारपुर से जमीनी स्तर से जुड़े कांग्रेसी नेता मनोज अरोड़ा को प्रभारी बनाया गया बनाया गया है ।कैप्टन संदीप संधू गुरदासपुर जाकर डेरा डाल लिया है और अपने ओएसडी पद से रिजाइन भी कर दिया है ।कैप्टन संदीप संधू गुरदासपुर उपचुनाव में पहले जाखड़ के लिए काम कर चुके हैं इसलिए उनको गुरदासपुर की गली गली चप्पा चप्पा वाकिफ है ।कैप्टन संदीप संधू चुनाव जीतने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य रणनीतिकार माने जाते हैं इसलिए उन्होंने पहुंचते ही शुरू कर दी है किस तरह से फिल्मी सितारे सनी देओल को घेरना है और कैसे पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ को विजय बनाना है ।इसके लिए लगातार रात को 1:00 बजे तक उन्होंने अपनी मीटिंग होगा दौर शुरू कर दिया है और फीडबैक लेने लगे हैं ।वहीं दूसरी और होशियारपुर सीट से फगवाड़ा के मौजूदा विधायक सोम प्रकाश को भाजपा की टिकट मिलने के बाद वहां पर टककर मुकाबले की होती दिख रही है ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जालंधर के कांग्रेसी नेता और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज अरोड़ा को होशियारपुर की कमान दी है ।मनोज अरोड़ा ने होशियारपुर सिटी से लेकर फगवाड़ा तक सभी सीटों पर अब्बजर्वर नियुक्त कर दिए हैं और मीटिगों का दौर शुरू कर दिया है ।मनोज अरोड़ा 2014 में होशियारपुर में काम कर चुके हैं ऐसे में उनको होशियारपुर सीट का पूरा गरबा है और होशियारपुर के कांग्रेसियों में उनकी अच्छी पकड़ है ।दोनों सीटें भाजपा के खाते की हैं और दोनों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह किसी तरह जीत हासिल करना चाहते हैं ।होशियारपुर से कैप्टन के नजदीकी डॉ राजकुमार चब्बेवाल मैदान में हैं जोकि कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं ।वहीं उनकी टक्कर फगवाड़ा से भाजपा के विधायक सोम प्रकाश के साथ हैं ऐसे में दोनों तरफ पूरा जोर जीत के लिए लगाया जा रहा है । 13 मई को पंजाब में होशियारपुर शहरी क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली करने आ रहे हैं जिस कारण वहां पर कांग्रेस को पूरा सक्रिय किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *