Crime

पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता हासिल हुई है/3 लोगों को गिरफ्तार किया

जालन्धर (हरीश शर्मा)। कमिश्नरेट पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता हासिल हुई है। प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी गुरमीत सिंह, एसीपी कंवलजीत सिंह, एसीपी बलविन्द्र काहलो ने बताया कि सीआईए-1 और कैंट पुलिस ने संयुक्त टीम बना कर नाकाबंदी के दौरान परागपुर जीटी रोड पर नशीले पदार्थ, चूरा पोस्त और ड्रग मनी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव सोहल जगीर नकोदर, जोगा सिंह पुत्र अमरीक निवासी महितपुर और अश्निी कुमार पुत्र रत्न लाल निवासी मॉडल हाउस जालंधर के रूप में हुई है। सीपी भुल्लर ने बताया कि सीआईए प्रभारी हरमिन्द्र सिंह और थाना कैंट के प्रभारी कुलबीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक PB 08 EG 2497 को रोका, ट्रक की तलाशी लेने पर कैबिन से 7 किलो अफीम, 3 चूरा पोस्त और 2.5 लाख की नगदी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह राजस्थान से पंजाब में अफीम की सप्लाई करते है और 1 किलो अफीम की तस्करी कर उन्हें 60,000 रू. का मुनाफा होता है और उन्होंने इस खेप से आरोपी अश्नी कुमार को 1 किलो अफीम बेची है, जिस पर कारवाई करते हुए अश्नी कुमार को भी 1 किलो अफीम और मारूती आल्टो कार समेत काबू किया। आरोपी अश्नी और आरोपी जोगा सिंह पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *