राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

जालंधर में सुबह 1 बजे तक 36 प्रतिशत वोटिंग भोगपुर के गांव लडोई मे काग्रेस व अकाली दल के बीच हुई झडप

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा) जालंधर में लोक सभा चुनावो के दौरान सुबह 1बजे तक 36 प्रतिशत वोटिंग हुई जिस मे लोक सभा के उम्मीदवार चो .संतोख सिंह ने हलका फिलौर मे उपने परिवार के साथ वोट डाली. जिस मे चोधरी की पत्नी,बेटा विक्रमजीत सिंह व बहू शामिल थी। इसी के चलते बसपा तथा पीडीपी के साझें उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने जालंधर के रेरू के नजदीक अपने परिवार के साथ वोट डाली। वही काग्रेस के विधायको में विधायक रजिंदर बेरी ने सैंटरल हलका, विधायक सुशील रिंकू ने परिवार सहित बस्तीयात क्षेत्र तथा विधायक प्रगट सिंह ने कैंट हलका, मे उपनी वोट डाली,वही किक्रेटर हरभजन सिंह ने कैंट हलके मे वोट डाला,व भाजपा के पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया,पूर्व विधायक केडी भंडारी,पूर्व विधायक भगत चुन्नी लाल, बीजेपी के देहाती प्रधान अमरजीत सिंह अमरी , बीजेपी के जिला प्रधान रमन पब्बी,डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, डॉक्टर सतीश शर्मा व अन्य ने अपना वोट डाला।

लडोई मे काग्रेस व अकाली दल के बीच हुई झडप
भोगपुर के गांव लडोई मे काग्रेस तथा अकाली दल मे बूथ लगाने को लेकर हुई काहसुनी झडप मे बदल गई । वही अकाली दल के वक्ररो का कहना है कि काग्रेस के कार्यक्रताओ ने उनका बूथ तोड दिया व बैनर भी फाड दिये और टेवलो व कुरसियो को फेंक दिया जिस की सुचना उन्होने ने तुरंत पुलिस को दी लेकिन कोई कारवाई नही हुई, झडप की खबर सुनते ही सीनीयर अकाली दल के वर्कर भी वहा पर पहुचे पुलिस द्वारा माहौल को शात कर दिया गया था.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *