राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

पदम श्री हंसराज हंस की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह-रमन पब्बी मेरी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जनता के विकास के लिए किए गए कार्यों की जीत है-हंस राज हंस


जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा)भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष श्री रमन पब्बी की अध्यक्षता में हंसराज हंस का जालंधर के होटल मे स्वागत समारोह रखा गया ओर इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा कि हंसराज हंस ने 5,53,075 वोटों से एक प्रचंड जीत हासिल की है और जालंधर का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। रमन पब्बी ने कहा कि 1977 के बाद पूरे भारत में भाजपा का सबसे मजबूत कार्यकर्ता देखने को मिला है और यह जीत भाजपा के हर कार्यकर्ता की जीत है। इस अवसर पर आज के मुख्य मेहमान हंसराज हंस ने सारे शहर वासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया ओर कहां कि वह हर समय कार्यकर्ताओं की सेवा में हाजिर हैं। साथ ही हंसराज हँसप ने कहा कि उनकी जीत मोदी जी की चलाई हुई अच्छी योजनाओं की बदौलत है और कहां कि मोदी जी ईमानदार नेता है जो कभी भी अपनी पार्टी में बेएइमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।हंसराज जी ने कहा कि लोकसभा के इलेक्शन के बाद ना तो गठ रही है और ना ही कोई बंधन रहा है। राज गायक हंसराज हंस ने सभी को अपनी सूफियाना शायरी में कई शायर सुनाएं उन्होंने शेरो शायरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बहुत तारीफ की कि उनके जैसा नेता आने वाले समय में कभी मिलने वाला नहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत देश की 130 करोड़ जनता ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मुझ जैसे फ़कीर की झोली भी भर दी है

इस समारोह में विशेष रूप से पहुचे कृष्ण लाल ढल,मनोरंजन कालिया,राजेश बागा,सनी शर्मा,मनीष विज,राजीव ढींगरा, राजू मागो,अमरजीत अमरी,सुनील ज्योति,विनोद शर्मा, सुशील शर्मा, सुरिंदर शिंदा,बूटा मोहम्मद उपस्थित रहे। इस अवसर पर रमन पब्बी ने आज के समारोह मे भारी उत्साह दिखाने के लिए सारे भाजपा लीडरशिप और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रवीण होंडा,अमित सिंह,अशोक गांधी,शिवदयाल चुघ, दीवान अमित अरोड़ा,सौरव,सीमा साहनी,अमित भाटिया, संजीव शर्मा,सोनू दिनकर,अर्जुन खुराना,अमरीश पांडे, वनीत शर्मा,सुरेंद्र मोहन,हरबंस जॉनी,उषा महंत,मंजू कंडा, प्रवीण भारती,सुभाष सूद,रवि कुमार,दिनेश शर्मा,नरेश वालिया,गौरव,कृष्ण लाल शर्मा,हरप्रीत सिंह,बब्बू अरोड़ा,सुनील कुकरेती,नसीब,दविंदर भारद्वाज,नवजोत सिंह,अमरजीत सिंह,प्रिंस,मनी, अन्य मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *