जालंधर : सुबह सैर करने घर से निकले पति पत्नी तेज रफ्तार ट्रक ने पत्नी की ली जान। पति गंभीर ज़ख़्मी ,
जालंधर रोज़ाना भास्कर (हरीश शर्मा) मकसूदा जनता कॉलोनी वासी सुदेश कुमार हर रोज की तरह आज सुबह अपनी पत्नी शशी के साथ सैर करने के लिए अपनी एक्टिवा पर निकला पर रास्ते में मौत उनका इंतज़ार कर रही थी |
सुदेश कुमार मकसूदा अपने घर से आदर्श नगर पार्क मैं सैर करने के लिए के लिए निकले और डीएवी पुल के उतरते ही एचएमवी कॉलेज के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा चला रही शशी को साइड मारी जिससेे एक्टिवा चला रही शशी का बैलेंस बिगड़ गया और गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी | पीछे बैठे पति सुदेश कुमार भी ज़ख़्मी हो गए जिन्हे लोगों की मदद से जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया मौके पर पहुंची थाना 2 की पुलिस के अनुसार मृतक के घरवाले कोई कार्यवाही नहीं करवाना चाहते जिस कारण उन्होंने 174 की कार्यवाही कर दी।