अमृतसर. सोने की तस्करी करवाने वाले दो ऑफिशियल्स को कस्टम ने एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जिस एयरलाइन की बस के जरिए इस खेप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, उसे भी कस्टम ने सील कर दिया है।
कस्टम विभाग के कमिश्नर दीपक गुप्ता ने बताया कि इसमें से एक एयर इंडिया का तो दूसरा इंडो एयरलाइंस का अधिकारी है। बताया जा रहा है कि दुबई से आने वाली फ्लाइट्स के जरिए ये सोने की तस्करी करते रहे हैं।
चूंकि मुख्य गेट पर कस्टम की कड़ी चैकिंग होती है और उन्होंने दूसरी साइड का रास्ता अपनाया और गेट नं. 2 से तस्करी को अंजाम देते रहे हैं। कस्टम विभाग के अफसरों के मुताबिक विभाग ने शक होने पर पिछले महीने से जाल बिछा कर इन पर नजर रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि इनसे पकड़ा गया सोना 32.98 लाख रुपए का है