जलांशर रोज़ाना भास्कर.(मनदीप सिंह) फुटबॉल चौक के पास एक कार में मेडिकल ऑफिसर की लाश मिली है। प्राथमिक जांच में मामला सुसाइड से जुड़ा लग रहा है। मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तराखंड के रहने वाले नितेश सिंह तोमर के रूप में हुई है। वह फिलहाल जालंधर के आदर्श नगर में रहता था। मृतक की पत्नी पायल ने बताया कि उनके पति एक प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर था। उसका किसी युवती के साथ अफेयर चल रहा था और वह टीबी का मरीज था। आज वह सुबह घर से गया और फिर उन्हें लाश मिलने की सूचना मिली।