Uncategorized धर्म

शेखां बाज़ार के मेहदींपुर बाला जी के कष्ट निवारण मंदिर में करवाई बालाजी महाराज की साप्ताहिक चौंकी….

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा) शेखां बाज़ार के मेहदींपुर बाला जी कष्ट निवारण मंदिर में करवाई गई बालाजी महाराज की साप्ताहिक चौकी चौकी की शुरुआत रमन अरोड़ा एवं कंचन मदान ने हनुमान चालीसा एवं ” हे हनुमान प्रणाम आपके चरणों में, मेहर करो बाला जी मेहर करो, बाबा मैं तेरी पतंग हवा विच उड़ती जावा गी, बाबा का नाम बड़ा है, मेरा कारोबार चलावें बाला जी, लहर लहर लहराय रे झड़ा बजरंग बली का, सेवा सिमरन करके असा उम्र भीतानी है, नाम है जिस का संकटमोचन, मेरे राम राम राम सीता राम राम राम, सोहना सजदा हैं तेरा द्वार, बाबा तो हमारे बाबा है, हे राम हे राम, बाबा मुझे कष्टो से निकालो, बाबा का नाम बड़ा है, इत्यादि सुंदर भजन प्रस्तुत कर पूरे मौहोल को भक्तिमय बना दिया,,

साथ ही रमन अरोड़ा एवं राकेश जसूजा ने कहा कि ,सच्ची भक्ति4 के आगे स्वयं भगवान भी नतमस्तक हो जाते हैं और अपने प्रिय भक्त को संसार का हर सुख देने को आतुर रहते हैं. महाबली हनुमान की भक्ति भी ऐसी ही है. तभी तो प्रभु श्री राम ने उन्हें भक्त शिरोमणि बना दिया, तदुपरांत बालाजी के भक्तों पर बालाजी के जल के छीटे भी डाले गए,,,इस मौके पर नरवीर सिंह , राजिंदर शर्मा, रमन अरोड़ा, राकेश जसूजा, सुरेश अरोड़ा, अमित गुम्बर, मोनू चड्ढा, सतपाल गुम्बर, ननु अरोड़ा, आँचल गुम्बर, राजिंदर बावा , रमेश अरोड़ा, अरुण वर्मा, सुरिंदर , राज कुमार , गुलशन चांदना , संजीव अलंग, राजिंदर शर्मा, राज कुमार चोपड़ा, हैप्पी अलंग, हितेश चड्ढा आदि भगत जन मौजूद थे।..

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *