जालंधर रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा) जालंधर केएमवी संस्कृति स्कूल की बस की चपेट में आने से एलकेजी के मासूम बच्चे की मौत हो हो गई बच्चे की पहचान आरव मेहता निवासी किला मोहल्ला भैरो बाजार जालंधर के रूप में हुई है
आरव के दादा श्री देवी तालाब मन्दिर में काफी सालों से सेवा करते आ रहे हैं पवन मेहता आज अपने पौत्र आर्व मेहता को स्कूल से लेने गए थे !
बताया जा रहा है कि छुट्टी के समय बच्चे के दादा पवन मेहता एक्टिवा पर बच्चे को लेकर स्कूल से बाहर निकले तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूल की ही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे मासूम बच्चे आरव की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को निजी अस्पताल दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी फिलहाल बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरव कि अंतिम विदाई आज़ सायं 5:30 बजे शिशु शमशान भूमि, किशनपुरा में होगी