Business

इलेक्शन खत्म सरकार के पास पैसा भी खत्म : नीरज अरोड़ा पंजाब सरकार के पास फसी जीएसटी के पैसे को लेकर भी चर्चा रबड़ इंडस्ट्री कारोबारियों ने किया फैसला अब केंद्र सरकार के पास ही जाना होगा


जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा). पिछले दिनों जीएसटी रिफंड न मिलने के कारण रबड़ फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग हुई। इस दौरान बातचीत चली कि इलेक्शन खत्म होने के बाद से आज तक एक भी पैसा राज्य सरकार ने रबड़ इंडस्ट्री को जीएसटी रिफंड नहीं दिया है। लगातार 2 साल से जब से जीएसटी शुरू हुआ है, तब से रबड़ डिस्टिक पर मुसीबत आ गई है। मेंबर्स ने बताया कि इंडस्ट्री का सारा पैसा सरकार के पास जमा हो जाता है इसके बाद सरकार नई से नई अमेंडमेंट ले आती है,

जिस कारण जीएसटी रिफंड में और देरी हो जाती है। प्रधान नीरज अरोड़ा ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि एक बार केंद्र सरकार से मिलकर अपील करेंगे कि जीएसटी रिफंड का पक्का हल किया जाए। इसको इनकम टैक्स रिफंड की तरह ऑनलाइन किया जाए ताकि अपने आप रिफंड अकाउंट में आ जाए।


मीटिंग में जिमखाना क्लब की नई कमेटी के श्री तरुण सिक्का, एसपीएस विर्क (राजू जी), अमित कुकरेजा, सौरव खुल्लर, एमबी बाली, नितिन बहल, सुमित शर्मा, हरप्रीत सिंह गोल्डी, शालीन जोशी, और धीरज सेठ को सम्मानित भी किया गया।


मीटिंग में चेयरमैन बी.बी. ज्योति, सेक्रेटरी कपिल पुंछी, एडवाइजर एनपीएस बिनाका, राजी जग्गी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मानिक गुलाटी, रमन जुल्का, रजिंदर अरोड़ा, विजय शर्मा, फाइनेंशियल सेक्रेट्री अमित चड्डा, जॉइंट फैक्ट्री गौरव अग्रवाल, रिंकू जुल्का सुनील जुल्का, सुनील बहल, सनी पुंछी, अमित गगनेजा, सुरेश कोहली, शर्मा फुटवेयर के मालिक विजय शर्मा, कुणाल कोहली, रिंकू सहगल, साहिल घई, नितेश बंसल, अभिमन्यु घई, रॉबिन अरोड़ा, वैभव थटई, राहुल अरोड़ा आदि ने भाग लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *