Uncategorized धर्म

श्री देवी तालाब मंदिर के प्रांगण में स्थित बलकारा पहलवान अखाड़े में दी गई श्रद्धांजलि बलकार पहलवान ने पहलवानी को पूरा जीवन किया था समर्पित। रुस्तम ए हिंद बलकार पहलवान की याद में करवाया गया हवन यज्ञ शहर व मंदिर कमेटी के गणमान्य लोगों ने देश के दिग्गज पहलवान के योगदान को किया याद

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा)रुस्तम ए हिंद बलकार पहलवान की याद में करवाया गया हवन इस कार्य में विशेष तौर पर पहुंचे श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान शीतल विज,राजेश विज व उनकी पत्नी पुष्पा रानी पुत्र उस्ताद वरिंदर पहलवान ने हवन में आहुतियां डाली।


मंदिर के सेवादार चौधरी राम कुमार राकेश शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोगों ने विशेष रूप से शामिल होकर रुस्तम ए हिंद बलकार पहलवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए इस दौरान उस्ताद वरिंदर पहलवान ने कहा कि कलाकार पहलवान जैसा ना तो आज तक हुआ है और ना ही कोई हो सकता है लंबी आयु जीने के लिए सेहतमंद व तंदुरुस्ती रहना बहुत जरुरी है

वरिंदर पहलवान ने सबसे अपील की सुबह जल्दी उठे वह कसरत जरूर करे।साथ मे शहर को पोलूशन मुक्त करने के लिए पेड़ पौधे लगाएं की इससे शहर को हरा-भरा रखा जा सके व जल बचाओ जीवन पाओ आने वाले समय में पानी की कमी ना हो सके।बलकारा पहलवान ने पहलवानी में अपना परचम लहराते हुए पूरा जीवन पहलवानी को समर्पित कर दिया था

इस मौके पर शागिर्द उस्ताद वरिंदर पहलवान प्रमोद पहलवान बॉर्बी सुशील भट्टी मंशु पहलवान नंदू पहलवान राम पहलवान सोमनाथ पहलवान चंदू पहलवान धनु पहलवान पुनीत पहलवान रूपलाल बंटी रजनीश कोहली आशू पहलवान गौशा पहलवान,गौगा पहलवान,गौरव पहलवान,शान पहलवान,पूरू पहलवान ,धनू पहलवान,लक्ष्य पहलवान ,अवियान पहलवान,रितिक पहलवान,दीपू पहलवान,बल्लू पहलवान,मोहित पहलवान,विवेक पहलवान,करण सिंह पहलवान,बंटी पहलवान,नन्दू पहलवान ,लकी हांडा पहलवान,रजत पहलवान,जीवन पहलवान,सोनू पहलवान,विक्की,बंटी बॉबी दीपू करण शहीद अखाड़े के पुराने नामी गिरामी पहलवान शामिल थे
इसके बाद प्रसाद के रूप में लंगर का आयोजन किया जाएगा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *