Uncategorized राजनीति

टूटी हुई सड़को और बरसात के पानी की निकासी के असफल प्रबंधो के लिए है नगर निगम जिम्मेवार- रमन पब्बी

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा) आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के अध्यक्ष रमन पब्बी ने शहर की टूटी हुई सड़कों ओर फैली हुई गंदगी पर दुख प्रकट करते हुए कहां कि शहर की इस दुर्दशा के लिए नगर निगम और मेयर जगदीश राजा जिम्मेवार है। अगर समय रहते रोड गलियों की सही ढंग से सफाई और मरम्मत की गई होती तो कभी शहर की मेन रोडो पर पानी भरने ओर सिवरेज जाम की समस्या नहीं आती।शहर में कई जगह तो लोग हादसों का शिकार भी हुए हैं और इसके लिए नगर निगम ही जिम्मेदार है। नगर निगम शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी बारिश के पानी से निपटने में नाकाम साबित हो रहा है। रमन पब्बी ने कहा कि शहर के पुराने इलाके और मोहल्लों में तो बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले हैं पर इसके साथ शहर के पॉश इलाके भी पानी में डूब गए हैं पर मेयर इसकी जिम्मेवारी अपने पर लेने की बजाए निगम के अफसरों को दोषी बना रहे हैं। नगर निगम के ऐसे बुरे हालात पहले कभी देखने को ना मिले थे और यह हालात नगर निगम की नाकामी दर्शाती है। आज शहर में हर जगह गंदगी देखने को मिल रही है जहां पर मच्छरों के कारण डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही है।अगर सड़कों की यही दुर्दशा रही तो आने वाले समय में शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाएगा और लोगों को जान माल का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए नगर निगम को चाहिए कि वे शहर में पानी के निकासी के तुरंत प्रबंध करें और टूटी हुई सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *