Uncategorized चंडीगढ़ चंडीगढ़

जिन किसानों को कर्जा माफी सकीम से किया इनकार, अरोडा ने उन किसानों को विधान सभा में पेश कर सरकार का पर्दाफाश किया कांग्रेस सरकार राज्य की सरकारी योजनाओ का कर रही है सियासीकरण – अमन अरोडा


चंडीगढ रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा)आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और सुनाम से विधायक अमन अरोडा ने एक किसान जो पंजाब सरकार के रैवनियु विभाग को कर्जा माफी के लिए नहीं मिला, परन्तु उस को पंजाब विधान सभा की गैलरी में बिठा कर सरकार की स्थिती गंभीर और मजाकीया कर दी। यह जानकारी देते हुए अमन अरोडा ने कहा कि जिला संगरुर के गांब उभावाल का एक किसान भोला खान जिस के पास केवल 7 कनला 11 मरले जमीन के हैं और उस की तरफ 31/03/2017 को कर्ज के 31,778 रु कोअप्रेटिव सोसाइटी के अनुसार बकाया हैं और यह किसान पंजाब सरकार की कर्जा माफी की सभी शर्तें पूरी करता है परन्तु इस की कर्जा माफी इसलिए नहीं हो रही क्योकि हलके का पटवारी अपनी रिर्पोट में लिख देता है कि उक्त किसान नहीं मिला। जबकि यह किसान आज विधानसभा की गैलरी में मौजूद था। अमन अरोडा ने कहा कि यह मामला कुछ ओर ही है, सरकार राजनीनिक कारणों के कारण इस गरीब किसान का कर्जा माफ नहीं कर रही क्योकि यह किसान कांग्रेस सरकार से जुडा हुआ नहीं है। ऐसे ओर भी कई किसान हैं जो सरकार के रविये कारण सरकार से अपना कर्जा माफ नहीं करवा सके और ऐसे मामले सरकार की कर्जा माफी नीति की पोल खोल रहें हैं। उन्होनें कहा कि सरकार किसानों के कर्जा माफी का सियासीकरण न करे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *