Rb Uncategorized राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

सभी कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी वाजपेई जी के बताए हुए सच के रास्ते पर चलना चाहिए – राकेश राठौर

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा).भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष श्री रमन पब्बी की अध्यक्षता में 16 अगस्त को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पावन स्मृति में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर आर्य समाज मंदिर शहीद भगत सिंह कॉलोनी में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जहां पर पंजाब भाजपा महामंत्री श्री राकेश राठौर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

इस मौके पर राकेश राठौर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का जीवन हम सबके लिए एक आदर्श है और हमें उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर ही चलना चाहिए। वाजपेई जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी नई ऊंचाइयों तक पहुंची और वह प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने। वाजपेई जी एक ऐसे नेता थे जिन का सम्मान ना केवल अपनी पार्टी बल्कि विपक्ष की पार्टियां भी करती थी। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि देते हुए जिलाध्यक्ष रमन पब्बी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करके मोदी जी ने वाजपेई जी का सपना पूरा किया है और उनको श्रद्धांजलि भेंट की है। आज अगर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तो इसके नीव रखने वाले व्यक्ति अटल बिहारी वाजपेई जी है।

हम सब कार्यकर्ताओं को उनके बताए हुए सच्चाई के मार्ग पर चलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले कर जाना चाहिए और देश हित में काम करना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित रहे मनोरंजन कालिया, शिवदयाल चुघ, सनी शर्मा, राजीव धींगरा, राजू मागो, मनीष विज, संजीव बाली,प्रवीण होंडा, एडवोकेट अर्जुन खुराना, अमित भाटिया, राजन शर्मा, रंजीत आर्य, अजय चोपड़ा, अमरजीत सिंह, किशन लाल, अरविंद राव, विश्व मोहिंदरू, मोहिंदर, हितेश स्याल आदि।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *