जालंधर रोजाना भास्कर(हरीश शर्मा)कबीर नगर गली नंबर 2 के सामने श्री वैष्णो देवी मंदिर मैं कल रात मंदिर के पीछे की दीवार तोड़ चोर मंदिर के अंदर घुस आए और महामाई का शृंगार व चढ़ावे के पैसे और बर्तन चुरा ले गए मंदिर के प्रधान रोहित कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह आज सुबह 4:00 बजे जब मन्दिर खोला गया तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है और सामान बिखरा पड़ा है
मंदिर की गोलक को संगल चैन डाली होने के कारण गोलक का बचाव हो गया जिसे चोर ले जा ना सके चोरी की घटना पता लगते ही मंदिर कमेटी ने तुरंत थाना नंबर 1 की पुलिस को सूचित किया