Crime Uncategorized

मंडी रोड पर दो मंजिला खस्ता हालात बिल्डिंग गिरी

जालंधर रोज़ाना भास्कर.(हरीश शर्मा) सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण मंडी रोड पर स्थित दुकानों के ऊपर बने दो मंजिला खस्ता हालात कमरों की छत अचानक गिर गई।

घर के मालिक बॉबी ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे अपनी मां सरोज रानी वह बेटे विक्रांत उर्फ गगन घर में ही था कि अचानक एक दम से छत का मलबा गिरना शुरू हो गया और वह दूसरे कमरे में चले गए जैसे ही दूसरे कमरे में पहुंचे तभी एकदम दो मंजिला लेंटर नीचे गिर गया जिस के कारण आसपास के घरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया

वह मोहल्ले के रहने वाले समाजसेवक अश्विनी शर्मा ने धनकर विभाग को तुरंत सूचित किया मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां अंदर फंसे मलबे में परिवार के तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।बताया जा रहा है कि मंडी रोड़ पर स्थित सीमैंट तथा दूध की दुकान के ऊपर लोग किराए पर रहते थे। पर इस हादसे में जानी नुकसान होने से बचाव हो गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *