न्यूयॉर्क. अमेरिका के पोर्टलैंड में एक ही अस्पताल की 9 नर्सें प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है और आपको बता दें कि यह यह सच है। प्रसव इकाई में काम करने वाली इन नर्सों की खबर से सभी हैरान हैं। सभी नर्सें पोर्टलैंड, अमेरिका स्थित मेन मेडिकल सेंटर की हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी नर्सों की डिलीवरी अप्रैल और जुलाई के बीच में है। अस्पताल में नौ में से आठ नर्सों ने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इनमें से एक नर्स जुड़वा बच्चे को जन्म देगी।
फेसबुक पोस्ट में सभी नर्सों के अप्रैल से जुलाई महीने तक बच्चों को जन्म देने की बात कही है। शेयर की गई तस्वीर में नर्सों ने अपने हाथ में एक कार्ड भी ले रखा है, जिस पर बच्चे के जन्म की संभावित तारीख लिखी हुई है। इनमें से एक नर्स अमैंडा स्पियर ने कहा, ‘यह वास्तव में हमारे लिए बहुत अच्छा अनुभव है कि साथ काम करने वाली कई महिलाएं एक साथ गर्भवती हैं। हम काम के दौरान अपने अनुभवों और परेशानियों को साझा करते हैं।’ एक अन्य महिला समांथा गिगलियो ने कहा कि वह बेहद उत्सुकता से देखती हैं कि अस्पताल में और कौन सी नर्स उनकी ही तरह प्रेगनेंट है।