पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी के श्रद्धांजलि समागम के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने गुरबाणी-विचार श्रवण के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की ।
अमृतसर रोजाना भास्कर.(बृजेश पांडे)आज रंजीत एवेन्यू ए-बी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा छेवीं पातशाही में आयोजित भारत के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी के श्रद्धांजलि समागम के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने गुरबाणी-विचार श्रवण कर अरदास में शामिल होकर श्री अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अनिल जोशी जी ने श्रधांजलि समागम में आने पर समूह संगत का धन्यवाद किया ।
उन्होंने कहा कि अमृतसर हमेशा श्री अरुण जेटली जी के दिल में बसता था । दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ से लेकर देश के कैबिनेट मंत्री बनने तक का उनका सफर लाजवाब था । उनके हर कदम से बहुत कुछ सीखने को मिलता था ।
श्री जोशी ने कहा कि आज वह जो भी है वह श्री अरुण जेटली जी की बदौलत है और उन्होंने ही उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है जिसकी बदौलत वह पंजाब की सेवा कर पाएं हैं ।
श्री जोशी ने कहा कि उन्हें 2004 पार्लियामेंट इलेक्शन के दौरान तरन-तारन की स्टेज के वह पल याद है जब श्री अरुण जेटली जी ने उन्हें कहा था कि तुम अमृतसर में घर ले लो । उसके बाद उन्होंने उन्हें अमृतसर से विधायक के तौर पर सेवा करने का मौका दिया और फिर पंजाब के कैबिनेट मंत्री के तौर पर सेवा का अवसर प्रदान किया । उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमेशा उनके साथ रहा है ।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक स. बिक्रम सिंह मजीठिया ने पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी, सरदार सुखबीर सिंह बादल जी और समूह शिरोमणि अकाली दल की ओर से श्री जेटली को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उन्होंने कहा कि श्री अरुण जेटली जी एक कंपलीट मैन थे जो सभी गुण संपन्न थे ।
उन्होंने कहा कि वह श्री जोशी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने यह श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया है क्योंकि यह हम सबका कर्तव्य था कि हम साझे तौर पर श्री जेटली को श्रद्धांजलि देते और यह कार्य आज जोशी जी और उनकी टीम कर रही है और इसमें समूह शहरवासी आकर श्री जेटली को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं और उनके लिए परमात्मा के चरणों में अरदास कर रहे है ।
इस मौके पर श्री अरुण जेटली जी के परिवार में से दिल्ली से विशेष रूप से श्री अशोक डोगरा जी और कई अन्य सदस्य भी शामिल हुए । समागम के दौरान श्री कमल शर्मा जी, श्री तरुण चुघ जी, श्री के.डी. भंडारी जी, स. राजिंदर मोहन सिंह छीना, स. गुरप्रताप सिंह टिक्का, स. एच एस बेदी जी, श्री संतोष गुप्ता जी, श्री तिलक राज वालिया जी और बड़ी संख्या में एसोसिएशनों के पदाधिकारियों, संत-समाज से महापुरुष और शहरवासियों ने श्री जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की ।