इंस्पेक्टर मारपीट मामला: मुख्य आरोपी की गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी के साथ तस्वीर आई सामने
अमृतसर, रोजाना भास्कर (बृजेश पांडे). पंजाब के मुुुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए एक मुहिम शुरू की गई जिसको मध्यनजर रखते हुए अजनाला कस्बा चोगावा में बीते दिन नशे को लेकर रेड करने गई तरनतारन पुलिस की घर वालो द्वारा बंधक बनाकर की गई मारपीट के बाद स्थानक पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 4 लोगों व करीब 25 के करीब अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया था । आज पुलिस ने अदालत में छह आरोपियों को पेश किया और 6 पर मामला दर्ज कर लिया गया है इस तसवीर के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है और अमनदीप से पूछताश करने के लिए माननीय अदालत से 1 दिन का रिमांड लिया है