Crime Rb Uncategorized

बच्चों के मनोरंजन के लिए बना निकू पारक को आज अदालत के आदेशों पर सील कर दिया गया है

जालंधर रोजाना भास्कर.(मनदीप सिंह) शहर मैं बने निक्कू पर को आज अदालत के आदेशों पर सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि निक्कू पार्क की लीज खत्म हो गई थी।
जिसे आज एसडीएम-1 डॉक्टर संजीव शर्मा, तहसीलदार-1 मनदीप सिंह मान, नायब तहसीलदार मनोहर लाल, कानूनगो गुरुदेव सिंंह व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में सील कर दिया गया /


सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन में स्थित निक्कू पार्क की जगह का आज के समय में लगभग 200 करोड रुपए से भी ज्यादा के मूल्य की है और इतनी महंगी जगह को कई साल पहले बहुत सस्ते में लीज पर दिया गया था /
आपको बता दें कि साल 1999 को उस समय के डी.सी. सोम प्रकाश द्वारा माडल टाउन स्थित निक्कू पार्क की जगह को लेकर करीब 20 साल के लिए लीज़ पर दिया गया था, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा उक्त जगह का कब्जा ले लिया गया है / इस दौरान प्रशासन को किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा और जिला प्रशाशन के अधिकारी जल्दी ही करवाई को समाप्त कर चले गए /

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *