जालंधर रोजाना भास्कर (मनदीप सिंह): रोड पर अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही मास्टर सलीम की भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने टक्कर मार दी थी। थाना छह की पुलिस ने टिप्पर को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को नकोदर रोड पर प्रवीण पत्नी परवेज अपने पिता मनोहर लाल के साथ बाइक पर अस्पताल में चेकअप के लिए जा रही थीं। परवेज मास्टर सलीम के छोटे भाई हैं। ऑर्थोनोवा अस्पताल से कुछ दूरी पर पीछे से आए तेज रफ्तार टिपर ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि प्रवीण कई मीटर तक घटती चली गईं। उनके सिर के बाल पूरी तरह से खींचकर सिर से अलग हो गए थे। राहगीरों ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में ऑर्थोनोवा अस्पताल पहुंचाया जहां शुरुआती इलाज देने के बाद उन्हें सत्यम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने प्रवीण की जान बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई।