Uncategorized

डिप्स स्कूल की थर्ड-बी क्लास की टीचर ने बनाया वट्सएप ग्रुप, एक अभिभावक ने डाल दीं अश्लील तस्वीरें

  • कुछ मेल अभिभावकों ने तस्वीरों को देखकर दिया थम (अंगूठा) इंप्रेशन तो कई महिला अभिभावकों ने जताई आपत्ति
  • स्कूल प्रबंधकों ने बच्चे के पिता को स्कूल बुलाया और माफीनामा लिया
  • अब स्नैप होमवर्क पर ही मिलेगी बच्चों को जानकारी
बच्चे के पिता द्वारा स्कूल को दिया गया माफीनामा।

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा). हमेशा किसी न किसी कारण चर्चा में रहने वाला डिप्स स्कूल मकसूदा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार स्कूल प्रबंधन इसका जिम्मेदार नहीं, बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के कुछ अभिभावक इसका कारण हैं। हुआ यूं कि स्कूल में थर्ड-बी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने वट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। इसकी एडमिन क्लास टीचर मलविंदर कौर हैं। उन्होंने ग्रुप तो बनाया गया था होमवर्क आदि शेयर करने या अन्य जानकारी के आदान-प्रदान के लिए लेकिन शुक्रवार को एक अभिभावक ने ग्रुप में अश्लील तस्वीरें डाल दीं। तस्वीरें अपलोड होते ही कुछ मेल अभिभावकों ने तो इसे थम (अंगूठा) का इंप्रेशन दिखाकर लाइक कर डाला लेकिन वे यह भूल गए कि इस ग्रुप में अन्य बच्चों की माएं भी हैं, जिनके लिए यह अच्छा नहीं है। इसके बाद कुछ महिलाओं ने इसका विरोध जताया। बाद में टीचर मलविंदर कौर ने महिला अभिभावकों को फोन करके ग्रुप तक लेफ्ट करने के लिए कह डाला।
इस बारे मैडम मलविंदर ने कहा कि उन्होंने ग्रुप डिलीट कर दिया है। अब स्नैप होमवर्क पर ही अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने उन अभिभावकों को स्कूल बुलाया और लिखित में माफीनामा लिया। स्कूल की तरफ से हिदायत जारी की गई है कि अगर दोबारा किसी भी अभिभावक ने ऐसा किया तो उनके बच्चे को भी स्कूल से निकाल दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *