सीआई ए स्टाफ की टीम ने 1 पिस्तौल 9 एम एस और 5 जिंदा कारतूस सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया
जालंधर रोजाना भास्कर (मनदीप सिंह)-: देहाती पुलिस के सीआईए स्टाफ की टीम ने 1 पिस्तौल 9 एम एस और 5 जिंदा कारतूस सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एस पी डी सर्वजीत सिंह ने बताया कि देहाती सीआईए स्टाफ के प्रभारी शिव कुमार और थाना आदमपुर की पुलिस ने मिल कर टीम बनाकर आरोपी को नाकाबंदी के दौरान बस अड्डा मदारा से काबू किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह सूखी धीरोवालिया, रवि बलाचोरयां और शेरू आदमपुरियां गैंग का सरगना है। आरोपी के ऊपर पहले भी कई मामलों के धाराओं के खिलाफ मामले दर्ज है। जिनमें कई मुक्द्दमों में आरोपी भगोड़ा है। रामामंडी हुए डोना मर्डर केस में आरोपी अर्जुन का मेन रोल था।पकड़े गए आरोपी की पहचान सिंद्धांत सहगल उर्फ अर्जुन पुत्र अश्वनी सहगल वासी सैंट्रल टाऊन के तौर पर बताई जा रही है। देहाती पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी।