ट्रक के नीचे आने से प्रवासी मजदूर की मौत
अमृतसर
अमृतसर रोजाना भास्कर (बृजेश पांडे)सो फूटी रोड माता कॉलां अस्पताल चौक ईस्ट मोहन नगर के पास दोपहर के करीब एक प्रवासी मजदूर की ट्रक के नीचे आने से दुर्घटना हो गई जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर यूपी का रहने वाला था जिसकी पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है
मृतक पिछले काफी समय से अस्पताल में परिवार समेत रहता था ईस्ट मोहन नगर में किसी फैक्ट्री में काम करता था दोपहर घर पर खाना खाने जा रहा था कि सड़क पर गड्ढा होने के कारण गिर पड़ा तथा पीछे से आ रहे ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं थाना बी डिवीजन की पुलिस मौके पर पहुंची थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि 174 के अधीन मामला दर्ज किया गया है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच जारी है बनती कार्रवाई की जाएगी