Coronavirus Covid19 Crime lockdown Rb Top News Uncategorized चंडीगढ़ राजनीति विधानसभा 2022 चुनाव

जालंधर : एसओयू की पुलिस ने कपूरथला के शराब ठेकेदार रमन व पवन के कारिंदों से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद : पढ़ें

300 पेटी अवैध शराब की खेप सहित आई-20 कार बरामद

पुलिस द्वारा फरार आरोपी रमन व पवन की तलाश में छापेमारी शुरू

रोज़ाना भास्कर (आर भल्ला): पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर के दिशा निर्देशों पर एक्साइज विभाग व स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने संयुक्त तौर पर कार्यवाही करते हुए 300 पेटी अवैध शराब सहित कपूरथला के शराब ठेकेदारों के कारिंदों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक्साइज इंस्पेक्टर रमन भगत ने एस ओ यू के प्रभारी अशोक कुमार और उनकी टीम के साथ संयुक्त टीम बनाकर संजय गांधी पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की कपूरथला के ठेकेदार रमन कुमार व पवन कुमार दूसरे राज्यों से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर कपूरथला के आसपास पड़ते शहरों में सप्लाई करने का धंधा करते हैं ।

इनका एक करिंदा जसबीर अवैध शराब की खेप लेकर आई-20 गाड़ी नंबरी पीबी08 ईके 4750 में सवार होकर भगत सिंह कालोनी के नजदीक मौजूद है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक से जसबीर को 25 पेटी अवैध शराब की खेप सहित काबू कर लिया । पुलिस द्वारा जसबीर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को एक गोदाम के बारे में बताया जहां पुलिस को 275 पेटी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है। जानकारी मुताबिक पकड़ी गई अवैध शराब 300 पेटी के करीब बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसबीर सिंह पुत्र सवर्ण सिंह , गुरदीप सिंह पुत्र रत्न सिंह दोनों निवासी करतारपुर जालंधर के तौर पर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट व आईपीसी 420 के तहत थाना 1 में मामला दर्ज कर फरार आरोपी रमन व पवन की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *