जेट एयरवेज चेयरमैन पद से नरेश गोयल के इस्तीफा देने के बाद भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि बैंक मेरा पैसा वापस ले लें और मुश्किलों से जूझ रहे जेट एयरवेज को बचा लें। माल्या ने ट्वीट किया कि सरकारी बैंकों को मुझसे रकम ले लेनी चाहिए ताकि वे जेट एयरवेज की मदद की जा सके। कर्जदाताओं की ओर से 1,500 करोड़ रुपये की मदद जेट एयरवेज को दिलाने के लिए नरेश गोयल ने अपनी पत्नी अनीता समेत सोमवार को कंपनी के पद छोड़ दिए थे।