Breaking: canadian police ने रिपुदमन मलिक के बेटे हरदीप मलिक को उनकी जान को खतरे के बारे में किया सचेत

The Target News

ओटावा । Harish Sharma

रॉयल कैनेडियन माउंट पुलिस (आरसीएमपी) ने एयर इंडिया विमान बम से उड़ाने के मामले में बरी हुए रिपुदमन सिंह मलिक के बेटे हरदीप मलिक को चौकस किया है कि उनकी जान को खतरा है।

हरदीप मलिक सरे स्थित एक व्यवसायी हैं जिन्हें एक सरकारी पत्र मिला है जिसमें जान के लिए खतरे के बारे में चौकस किया गया है।

याद रखें कि रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या 2022 में हुई थी। सीबीसी न्यूज के मुताबिक, ठोस सबूतों के अभाव में आरसीएमपी यह पता लगा रही है कि रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या में भारत सरकार का हाथ तो नहीं था?