Crime

रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों की गुंडागर्दी, दिल्ली से आए परिवार को पीटने का आरोप

जालंधर. शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में शनिवार बाद दोपहर नई दिल्ली से जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे एक परिवार ने ऑटो चालकों पर गुंडागर्दी करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया। मारपीट के दौरान पीड़ित परिवार की महिला ने ऑटो चालकों पर सोने की चेन और उनके बेटे ने चांदी की चेन छीनने का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी बलजीत, बेटे साहिल व अन्य रिश्तेदारों के साथ शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस से जालंधर पहुंचे दिल्ली के रहने वाले गोल्डी ढल्ल ने नकोदर में बाबा मुराद शाह के दरबार में माथा टेकने जाना था। स्टेशन के बाहर ऑटो चालक ने उनसे नकोदर के लिए 1000 रुपए मांगे, लेकिन थोड़ी दूरी पर खड़े दूसरे ऑटो ने उनसे 800 रुपए मांगे। बात 700 रुपए में फाइनल हो गई।जब परिवार के सभी सदस्य ऑटो में सवार हो गए तो दोनों ऑटो चालक आपस में उलझने लगे। सवारियों ने अपनी मर्जी की बात कही तो गुस्साए ऑटो चालक व उसके साथियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। थाने में काफी देर तक हुए हंगामे के बाद ऑटो चालकों की ओर से माफी मांग लिए जाने के बाद मामला शांत हो गया। पुलिस ने कहा कि देर शाम दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *