The Target News
नंगल । Harish Sharma
पंजाब के चर्चित विकास बग्गा हत्याकांड में आज राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) की टीम ने नंगल पहुंच अपनी जांच को आगे बढ़ाया है।
एनआईए टीम ने नंगल के विश्व हिंदू परिषद के अध्य्क्ष विकास बग्गा की सरेआम गोलियां मार कर हत्या कर देने के मामले में आज शहर के बाजारों में जांच की है।
Video: राजनीति में ऐसा नहीं होता कि चिड़िया उड़ तो उड़ गई, चिड़िया मर तो मर गई, विश्वास बनाना पड़ता है: मुकेश अग्निहोत्री
एनआइए टीम के प्रमुख इंस्पेक्टर आशीष चौधरी की अगुवाई में नंगल पहुंची जांच एजेंसी ने तमाम उन पहलुओं को खंगाला है, जहां जहां से अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
जानकारी में आज बाद दोपहर नंगल पहुंचे एनआईए के सदस्यों ने विकास बग्गा हत्याकांड की काफी जानकारी को इकट्ठा किया गया है।