पंजाब में पत्रकार की मौत के बाद CM के सलाहकार पहुंचे मौके पर, जानें फिर क्या हुआ।

The Target News

पटियाला । Harish Sharma

गतरात्रि नगर निगम का खंभा गिरने से मौत के मुंह में गए एएनआई के पत्रकार अविनाश कंबोज का शव यहां सरकारी राजिंदरा अस्पताल के शवगृह में पड़ा है।

यहां बीती रात पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे और नवनियुक्त सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी भी शवगृह पहुंचे।

आज सुबह मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार बलतेज पन्नू पत्रकार भाईचारे और मृतक पत्रकार के परिवार से मिलने शवगृह पहुंचे हैं।

पत्रकार भाईचारा मांग कर रहा है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।