रेहड़ी वाले अपने सामान छोड़कर भागे, वाहन सड़कों पर रुके।
जालंधर (हरिंदर पाल). रविवार दोपहर करीब 3 बजे फोकल प्वाइंट चौक के पास तेज हवा चलने लगी और एकदम बवंडर उठने लगा। वहां से गुजर रहे लोगों का कहना है कि बवंडर जोरदार तूफान जैसा रूप लेने लगा तो लोग डर गए। इस दौरान रेहड़ी वालों को काफी नुकसान झेलना पड़ा क्योंकि जिधर-जिधर से बवंडर बढ़ता गया, रेहड़ी वालों का सामान आसमान की तरह खींचता चला गया। वहां से निकल रहे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बवंडर फोकल प्वाइंट से होते हुए संजय गांधी नगर रोड से हाईवे को पार कर कालिया कालोनी की तरफ चला गया। जब बवंडर हाईवे से गुजर रहा था तो गाड़ियां सड़क पर रुकनी शुरू हो गईं।