नई दिल्ली राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

नोएडाः गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी श्वेता शर्मा का नामांकन रद्द, अब 13 कैंडिडेट मैदान में

नोएडा| आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी एवं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से एकमात्र महिला उम्मीदवार श्वेता शर्मा समेत कुल आठ प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है। इसके बाद अब 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं लेकिन 28 मार्च को नामाकंन वापस लेने के बाद ही कुल सियासी योद्धाओं का पता चलेगा.आप ने प्रोफेसर श्वेता शर्मा को गौतमबुद्ध नगर से अपना उम्मीवार बनाया था। उन्होंने तय समय में अपना नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को नामाकंन पर्चे की छंटनी के बाद उनका नामांकन अस्वीकार कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि आप राष्ट्रीय पार्टी नहीं है और आप की प्रत्याशी ने अपने नामांकन के समय चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए मानक से कम प्रस्तावक दिए थे जिसकी वजह से उनका पर्चा रद्द किया गया है।

प्रोफेसर श्वेता शर्मा के अलावा जिन दूसरे उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है, उनमें निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गौतम, निर्दलीय सुभाष चंद्र गोयल, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के इकबाल, निर्दलीय जगदीश, निर्दलीय आदेश त्यागी, भारतीय भाईचारा पार्टी के सुरेंद्र और स्वतंत्र जनता राज पार्टी के बृजेश कोरी शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *