जालंधर (हरीश शर्मा). मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी से बागी रुख अख्तियार कर चुके पूर्व एमपी मोहिंदर सिंह केपी के साथ दोपहर करीब 2 बजे चौधरी संतोख सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन पत्र जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी वरिंदर कुमार शर्मा को सौंपे गए। इस दौरान उनके साथ बेटा विक्रमजीत सिंह चौधरी भी साथ था। केपी ने वादा किया है कि वह पूरी तरह पार्टी और चौधरी संतोख सिंह के साथ कंधा मिलाकर चलेंगे। इस संबंध में कैप्टन के साथ बातचीत के दौरान भी केपी ने समर्थन की बात कही है। इससे पहले कैप्टन खुद केपी को उनके घर जाकर मनाकर साथ लाए और रोड शो के दौरान शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी वर्कर डीसी कांप्लेक्स तक पहुंचे। लेकिन नियमों के मुताबिक कैप्टन, केपी, विक्रमजीत सिंह चौधरी के साथ ही सांसद अंदर जा सके। बाकी सारे लीडरों को बाहर ही रुकना पड़ा।
बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू के मुताबिक राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 से 29 अप्रैल तक चलेगी। 30 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 2 मई है।